Movie: Hum dono (1962)
a dialogue...
है तो वोह चाँद सी ,
लेकिन सर उसका असमान पर नहीं ,
धरती पर है | ...
Some lines from my fav song....दुःख और सुख के रास्ते , बने हैं सबके वासते
जो गम से हार जाओगे , तो किस तरह निभाओगे
खुशी मिले हमें के गम जो होगा बाँट लेंगे हम
मुझे तुम आजमाओ तो , जरा नजर मिलाओ तो
यह जिस्म दो सही मगर , दिलो में फासला नहीं
जहा में ऐसा कौन है , के जिस को गम मिला नहीं
तुम्हारे प्यार की कसम तुम्हारा गम हैं मेरा गम
न यु बुझे बुझे रहो , जो दिल की बात हैं कहो
जो मुझसे भी छुपाओगे , तो फिर किसे बताओगे
मई कोइ गैर तो नहीं , दिलाऊ किस तरह यकीं
के तुम से मै जुदा नहीं , मुज से तुम जुदा नहीं
तुम से मै जुदा नहीं , मुज से तुम जुदा नहीं
तुम से मै जुदा नहीं , मुज से तुम जुदा नहीं